गढ़वा। उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस की बैठक आहूत की गई। बैठक में झारसेवा परियोजना, भारतनेट झारनेट एवं पंचायत में स्थापित प्रज्ञा केंन्द्रो की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सीएससी मैनेजर को निर्देशित किया गया कि पिछले 3 महीने में जितने भी सीएससी आईडी क्रिएट किए गए हैं, उनका वेरीफिकेशन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। झारसेवा पोर्टल के माध्यम से निर्गत किये जा रहे प्रमाण पत्रों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। झारखंड परियोजना अंतर्गत पंचायतों में उपलब्ध कराए गए इंटरनेट कनेक्टिविटी की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान इंटरनेट की स्लो स्पीड पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पीड बढ़ाने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु बीएसएनल एवं जेसीएनएल के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया। साथ ही जिन पंचायतों में कनेक्टिविटी अभी तक फंक्शनल नहीं की गई है या डाउन है वहां जल्द से जल्द इस सुविधा को बहाल करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान झारनेट कनेक्टिविटी की समीक्षा की गई। झारनेट के प्रतिनिधियों को कनेक्टिविटी के लिए बीएसएनएल के अतिरिक्त एयरटेल का या अन्य सपोर्टिंग लिंक भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। नए समाहरणालय में अवस्थित सभी कार्यालयों में झारनेट की सुविधा जल्द से जल्द चालू कराने का निर्देश दिया गया। पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा को निर्देशित किया गया कि जिन पंचायत भवनों में स्थापित प्रज्ञा केंन्द्र, जो पूर्व में प्रथम तल पर संचालित किया जा रहे हैं, उन्हें भूतल पर स्थापित करने हेतु अपने स्तर से पत्राचार करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करें, ताकि वृद्धजनों एवं दिव्यांग व्यक्तियों समेत अन्य नागरिकों को असुविधा ना हो पाए। पंचायती राज विभाग रांची से प्राप्त पत्र के आलोक में 33 प्रज्ञा केंन्द्रो के संचालकों को झारनेट आईडी प्रदान करने की स्वीकृति दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सरकारी मेल आईडी का ही प्रयोग सुनिश्चित किया जाए। उक्त बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, डीआईओ राधे गोविंद ठाकुर, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शिवनारायण पासवान झारनेट से आए जेसीएनएल के प्रतिनिधि पीयूष कुमार समेत बीएसएनएल के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थें।