प्रेमी को रात्री में पकड़ा और दिन में करा दी मन्दिर में शादी
मझिआंव:मझिआंव थाना क्षेत्र के चंदना गांव में पिछले कई वर्षों से चल चल रहे अंतर्जातीय प्रेम प्रसंग में ग्रामीणों ने पहल कर बुधवार को प्रेमी जोड़े की राधाकृष्ण मंदिर में शादी करा दी.
प्राप्त समाचार के अनुसार मझिआंव थाना क्षेत्र के चंदना गांव निवासी दशरथ राम की पुत्री काजल कुमारी 23वर्ष का पिछले कई वर्षों से मेराल थाना क्षेत्र के सोहबरिया गांव निवासी सीताराम चौधरी के पुत्र विमलेश चौधरी 23 वर्ष का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब ग्रामीणों ने देखा कि उनके प्रेम प्रसंग के कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है तो उन लोगों ने दोनों को मंगलवार की रात्रि में पकड़ लिया. और रात भर अपने घर में रखा. इसके बाद लड़के के घर वालों को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद लड़के की मां एवं उसके बहनोई तथा कुछ अन्य लोग चंदना गांव में आए और दोनों पक्षों ने पंचायत कर दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया.और सभी एक मत से मझिआंव राधा कृष्ण मंदिर में आये. और शादी करने के लिए दोनों (वर व कन्या)पक्षों द्वारा आधार कार्ड जमा कर पंजीकरण कराया. इसके बाद मंदिर के पुजारी गुड्डू पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ व हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार प्रेमी जोड़े की शादी सम्पन्न कराई गई. बताया जाता है कि लड़का पक्ष शादी के लिए राजी नही हो रहा था लेकिन पंचायत के उनकी एक नही चली और शादी का निर्णय लेकर इस प्रेम प्रसंग का पटाक्षेप कर दिया.यह अंतर्जातीय विवाह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.