युवती ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या
श्मशान घाट से लाश को पुलिस नहीं कर सकी अपने कब्जे में
बल पूर्वक ग्रामीणों ने जलवायी शव
शव जलाने में शामिल सभी पर होगी प्राथमिकी डीएसपी निरज कुमार
मझिआंव।गढ़वा।
थाना क्षेत्र के टरहे गांव निवासी सीताराम साव की लगभग 16 वषिंय पुत्री चंचल कुमारी ने अपने ही खपरैल मकान में फांसी लगाकर बुधवार को लगभग 4 बजे आत्महत्या कर ली । उस समय मृत्य का तीन बहन के साथ घर में मौजूद थी तथा उसकी मां मायके गई थी तथा उसके पिता गांव घर में ही काम करने गया हुआ था तथा उसकी शादी जून माह में होने की बात बताई जा रही है। फांसी पर क्यों लटकी या मृत्यु कैसे हुई या रहस्यमई पहेली बनी हुई है।जिसे शव को बिना पुलिस को खबर किये ही आनन फानन में फांसी के फंदे से उतारकर बांकी नदी में शव को जलाने के लिए लाया गया। इसकी सूचना पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी को मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने घटना स्थल पर सब इंस्पेक्टर संजय कुमार मुंडा एवं पुलिस बल के साथ भेजा,जहां पर वहां का नजारा भी कुछ और निकला, ज्यों ही शव में आंग लगाने का प्रयास किया ठीक ऐन मौके पर सब इंस्पेक्टर संजय कुमार मुंडा पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेना चाहा, लेकिन मृतक के परिजनों के द्वारा बलपूर्वक ग्रामीणों के द्वारा शव को पुलिस की मौजूदगी में चिता में आग यह कहते हुए लगा दिया गया कि “देखते हैं कौन क्या करेगा, आग लगा दो “और शव को जला दिया गया ।जिसे मौके पर गई पुलिस हाथ मलते हुए वापस लौट गई। घटनास्थल पर गए सब इंस्पेक्टर संजय कुमार मुंडा ने बताया कि पुलिस का कोई बात नहीं माना शव को भी कब्जे नहीं लेने दिया गया,मौके टडहे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कृपाल सिंह के द्वारा पुलिस को सहयोग करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने की बात भी कहा, लेकिन मृतक के पक्षधरों के द्वारा किसी ने एक नही सुना , एवं सभी ने मिलकर कानून की धज्जियां उड़ाते हुए ग्रामीणों ने बल पूर्वक पुलिस के सामने चिंता में आंग लगा दी ,पुलिस मुक दर्शक बनकर देखते र। गई ,जिसका वीडीओ रीकांडिग श्री मुंडा के द्वारा कर लिया गया है ,तथा उन्होंने बताया कि इसकी सूचना वरिय पदाधिकारी को देते हुए निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इधर इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि युवती की मुत्यू किस कारण से हुई ,पोस्ट मार्टम रीपोर्ट से ही पता चल पाता ,लेकिन बल पूर्वक लाश पुलिस की मौजूदगी में जलाना,यह कानून को हाथ में लिया गया है, उसमें शामिल सभी ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही।