बकरीद पर्व मनाने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति का बैठक आज
मझिआँव:गढ़वा आगामी बकरीद पर्व को लेकर क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु दिनांक 03 जून 2025, मंगलवार को शाम 5 बजे मझिआँव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है।
प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बकरीद का त्योहार 07 जून 2025 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा यह बैठक बुलाई गई है।
बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं आम नागरिकों की उपस्थिति अपेक्षित है। सभी से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके।