मझिआंव।गढ़वा।
मुस्लिम धर्मावलंबियों की मातमी त्यौहार मोहर्रम जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ प्रमोद कुमार और पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर लोहरपुरवा मोड़, बाईपास, पुराना हॉस्पिटल सहित पूरे शहर में भ्रमण करते हुए चंद्रवंशी पेट्रोल पंप तक गया। उसके बाद ब्लॉक रोड होते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया गया।
इस दौरान अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार व पुलिस निरीक्षक शह थाना प्रभारी सुनील कुमार
तिवारी ने बताया कि मुहर्रम त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर फलैग मार्च निकाला गया है। कहा की जुलूस के दौरान असामाजिक तत्व के लोगों के ऊपर पुलिस की पैनी निगाह है। साथ ही उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के
विभिन्न इलाकों में भी फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान एसआई चंदन प्रधान, संजय मुंडा, नसीम अंसारी, एएसआई आलोक कुमार, सिटी मैनेजर जीतेश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे।