मझिआंव। गढ़वा।
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहर्रम का का त्यौहार परंपरागत श्रद्धा, सम्मान और भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गाजे बाजे एवं ताजिया सिपहड़ से जुलूस निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जुलूस में कलात्मक झांकियां, ढोल-नगाड़ों की धुन और अखाड़े के करिश्माई प्रदर्शन लोगों के आकर्षण का केंद्र बना।
जुलूस नगर पंचायत मुख्य बाजार के बस स्टैंड से गुजरते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए ब्लॉक रोड स्थित कर्बला मैदान तक पहुंचा, जहां जोगीबीर, चंदना , भुसुआ सहित आस-पास के कई गांवों से आए ताजिया जुलूस का मंझआँव स्थित क़र्बलाह के पास मिलान हुआ। इस अवसर पर लोगों ने मस्जिदों में क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि के लिए विशेष नमाज़ अदा की और इबादत की।
मोहर्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा। अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार, पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी, साथ ही संवेदनशील स्थलों पर अधिकारियों द्वारा लगातार गश्ती की गई। प्रशासन की सक्रियता और लोगों के सहयोग से पूरे कार्यक्रम का समापन शांतिपूर्ण माहौल में हुआ।