मझिआंव।गढ़वा।थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 स्थित मझीआंव खुर्द में संदिग्ध हालत में विवाहित की मौत के मामले में पुलिस ने पांच नामजद एवं एक अज्ञात पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर मृतका के चाचा अनिरुद्ध कुमार सिंह उर्फ फुटूक कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी भतीजी से ससुराल में अतिरिक्त दहेज में फोर व्हीलर मांग को लेकर प्रताड़ित किया गया। इसी के चलते गत 6 जुलाई 2025 को भतीजी प्रिया की हत्या कर दी गई। और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से गढ़वा परमेश्वरी अस्पताल में 27 वर्षीय विवाहित प्रिया की लास को छोड़कर सभी लोग फरार हो गए हैं। इधर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि मृतका के चाचा के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आरोपी मृतका के पति संजीव कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, भैसूर पंकज सिंह, ननद दीपू कुमारी, ससुर सुदामा सिंह, चाचा विनय सिंह सहित एक अज्ञात के खिलाफ दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। इधर मृतका के चाचा अनिरुद्ध कुमार सिंह उर्फ फुटूक कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी सामर्थ्य के अनुसार बेटी की शादी में दान दहेज देकर 26 अप्रैल 2024 को गढ़वा जिले के मझीआंव थाना अंतर्गत मझीआंव खुर्द गांव निवासी सुदामा सिंह के पुत्र संजीव कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की गई थी। बावजूद इसके शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुराल वालों ने अतिरिक्त फोर व्हीलर वाहन की मांग को लेकर मेरी भतीजी पर दबाव बनाया जाता था और साथ ही शारीरिक, मानसिक प्रताड़ित किया जाता था। बताया कि रविवार की देर शाम फोन पर सूचना मिली कि प्रिया की मौत हो गई है। खबर सुनते ही जब परिजन मझीआंव खुर्द गांव पहुंचे तो ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो चुके थे। और मृतका का शव गढ़वा के परमेश्वरी अस्पताल में एक बेड पर लावारिस हालत में पड़ा था। इस घटना से मृतिका प्रिया के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के पश्चात मृतका के मायके परिजन को सौंप दिया। इधर एसडीपीओ नीरज कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए मृतका के परिजन को अस्वस्थ ही नहीं बल्कि भरोसा दिलाते हुए कहा कि अभिलंब सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी किया जाएगा।