मझिआंव/ऊंटारी रोड। 10 जुलाई 2025
भारत सरकार के सलाहकार सह भाजपा नेता रामाशीष यादव की माता तथा जे.पी. यादव की धर्मपत्नी स्वर्गीय मन्ना देवी की ग्यारहवीं पुण्यतिथि सिंडहा स्थित उनके पैतृक गांव में श्रद्धा व भावनाओं के साथ मनाई गई। स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने स्मारक पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुण्यतिथि समारोह में विशेष रूप से गरीब व असहाय महिलाओं-पुरुषों को राशन व अंगवस्त्र वितरित किए गए, वहीं स्कूली बच्चों के बीच लेखन सामग्री का वितरण कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। सभी ने स्मारक पर पुष्प अर्पित कर मन्ना देवी के पुण्यस्मरण में शामिल होकर उनके आदर्शों को नमन किया।
पुण्यतिथि के अवसर पर स्व. मन्ना देवी के पति जे.पी. यादव, पुत्र कृष्णा यादव, विश्वनाथ यादव, विजय यादव एवं रामाशीष यादव सहित बेटी इंद्रावती देवी और नाती-पोतों सहित पूरा परिवार उपस्थित था। पूरे परिवार व समाज के लोगों ने नम आंखों से स्वर्गीय मन्ना देवी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर पंचायत उपमुखिया कर्मदेव यादव, केवल यादव, श्यामराज यादव, नरेश यादव, मुखराज यादव, सुरेश यादव, उमेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कार्यक्रम भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धांजलि के साथ-साथ सामाजिक सेवा का संदेश भी समाहित रहा। स्व. मन्ना देवी की स्मृति में आयोजित यह आयोजन क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत बनता जा रहा है।