मझिआंव:मझिआंव थाना अंतर्गत मुखदेव+2 उच्च विद्यालय के समीप चौराहे पर गुरुवार को दोपहर लगभग 12:00 बजे अज्ञात अपराधियों के द्वारा चंदना गांव निवासी अजमुद्दीन खान उर्फ टाइबर खान के 45 वर्षीय पुत्र साकिब खान को गोली मार कर घायल कर दिया गया. वहीं घटना के बाद हाई स्कूल चौक पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद आनन फानन में घायल साकिब खान को रेफरल अस्पताल मझिआंव लाया गया.जहां पर उपस्थित डॉ गोविंद प्रसाद सेठ एवं डॉ विनोद कुमार सिंह के द्वारा प्रथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं कार सवार अन्य व्यक्ति द्वारा अर्टिका कार JH01FC-3871 पर गोली चली वह कार थाना में लाया गया.घटना की सूचना मिलते ही मझिआंव थाना से एक पुलिस टीम जांच के लिए घटना स्थल पर गई और दूसरी टीम अस्पताल पहुंच कर घायल का बयान लिया.
घायल व्यक्ति साकिब खान ने आरोप लगाया है कि उनका पड़ोसी सफीर खान के पुत्र वसीम खान के साथ उनका विवाद हुआ था.आज सुबह उसने धमकी दी थी कि आज गोली मरवा देंगे.साकिब खान ने बताया कि हम अपने दोस्त सदमान खान, तोहिद खान एवं लाडले खान के साथ आफाक अहमद के लड़का के गाड़ी से डीजल लेने मझिआंव जा रहे थे इसी दौरान हम सब चौक पर पान खाने के लिए रुके और दुकानदार को पान लगाने के लिए बोले.इस दौरान पहले से मौजूद सफीर खान के पुत्र वसीम खान एवं एक लंबा कद दाढ़ी रखा हुआ व्यक्ति हमारे ऊपर गोली चल दिया.उस समय हम गाड़ी में ही बैठे हुए थे. दो गोली नहीं लगा उसके बाद तीसरा गोली चलाने के दौरान हम अपना हाथ आगे किया लेकिन नहीं पकड़ पाए और गोली चलाने के बाद हाथ में लग गया है. उसके बाद दो-तीन अज्ञात लोग मोटरसाइकिल से वहां से फरार हो गए.
इधर इस संबंध में चौक पर रहने वाले लोगों ने बताया कि एक कार पर चार लोग सवार थे और चौक पर रुके ही थे कि कुछ अज्ञात लड़कों ने आकर कार सवार के ऊपर लगातार तीन-चार गोली चला दिया. वहीं घटना के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर सभी आरोपी फरार हो गए.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
