• Home
  • News
  • सीओ प्रमोद कुमार बीडीओ श्रीमती कनक ने पुल का किया निरीक्षण, बाढ़ क्षेत्र एवं पुल से दूरी बनाए रखने को किया अपील
Image

सीओ प्रमोद कुमार बीडीओ श्रीमती कनक ने पुल का किया निरीक्षण, बाढ़ क्षेत्र एवं पुल से दूरी बनाए रखने को किया अपील

Share News

मझिआंव (गढ़वा) नगर पंचायत क्षेत्र समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में हो रही बारिश के कारण जल जमाव से राहगीर समेत ग्रामीण परेशान है। बारिश की वजह से साप्ताहिक बाजार दिन बुधवार को बाजार नहीं लगी। गत मंगलवार की रात से लगातार हो रही बारिश से नपं क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भारी जल जमाव हो गया है। इसके कारण आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग घर में दूबके हुए हैं। विशेषकर शहरी क्षेत्र में वर्षा का पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को आए दिन बाढ़ एवं लगातार हो रही वर्षा से लोगों को भारी सामना करना पड़ रहा है। पानी निकासी का सही सुविधा नहीं होने के कारण कई मोहल्लों एवं घरो व सड़कों पर जल जमाव की समस्या बनी हुई है । जिससे स्कूली बच्चों व आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। विभिन्न जगहों पर जल जमाव के कारण न केवल आवागमन में बाधा आ रही है। बल्कि इससे बीमारी का भी खतरा बढ़ते दिखाई दे रही है। इधर प्रबुद्ध नागरिक को कहना है कि जल जमाव से मच्छरों का प्रकोप का भी बढ़ने की आशंका प्रबल हो गई है। बताते चले की नपं क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के मोहल्ले में दो से लेकर ढाई फीट तक पानी जमा हो जाने के कारण कई घरों एवं दुकानों में पानी घुस आया है। जिसमें संतोष चंद्रवंशी, पारस नाथ मिस्त्री,रेखा चंद्रवंशी, हेवंती देवी, जितेंद्र सिंह, रूपेश कमलापुरी, विनय विश्वकर्मा, शत्रुघ्न चंद्रवंशी सहितश एचपी गैस एजेंसी के सामने मुख्य पथ का भव बंद कर दिए जाने के कारण और कहीं है भी तो बाढ़ के दबाव के कारण भव के द्वारा पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे पुरी तरह जल जमाव हो गया है। और साथ ही नावा आहर से निकले पानी निकासी के लिए बाईं पास सड़क के बगल से पूर्व में सरकारी पईन निकाली गई थी । जिससे कि आसानी से वर्षा का पानी की निकासी हो सके। लेकिन बाईपास से सटे कई घरों के लोगों द्वारा अपनी निजी स्वार्थ में पईन का अस्तित्व मिटाकर मकान और दुकान बना बैठे हैं। इसी तरह वार्ड नंबर चार स्थित राधा कृष्ण मंदिर के चारों तरफ एवं मंदिर के समीप पश्चिम दिशा में जल जमाव होने के कारण लोगों का आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। क्योंकि चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। कई मोहल्ले तालाब में तब्दील हो चुके हैं। इधर जल जमाव एवं बाढ़ की लगातार हो रही वृद्धि को लेकर सीओ प्रमोद कुमार एवं वीडियो श्रीमती कनक ने कोयल नदी के निकटवर्ती क्षेत्र एवं कोयल नदी पुल व बांकी नदी का निरीक्षण किया। और कहा कि लगातार बढ़ रही बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट है। बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इधर प्रशासनिक अधिकारियों ने तमाम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि अपने आप में सतर्क रहें। प्रशासन हर संभव बाढ़ से अनहोनी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इधर ज्ञात होगी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीनस्थ मुख्य सड़क मार्ग पर पूर्व में पानी निकासी के लिए नाला बनवाया गया था। लेकिन लोगों द्वारा अपने स्वार्थ में नाला को बंद करा दिया गया। जिससे जल जमाव हो गया है।

Releated Posts

मांस-मदिरा मनुष्य का आहार नहीं । मनुष्य को सात्त्विक जीवन जीना चाहिए, आचार्य सरवन जी महाराज

Share News

Share Newsमांस-मदिरा मनुष्य का आहार नहीं । मनुष्य को सात्त्विक जीवन जीना चाहिए, आचार्य सरवन जी महाराज संवाददाता…

ByByravikumarOct 1, 2025

बरडीहा में आकाशीय बिजली गिरने से महिला व बकरी की मौत

Share News

Share News मझिआंव।बरडीहा। थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखनदी पंचायत के खरडीहा गांव मे आकाशीय बिजली गिरने से स्वर्गीय रामदेव…

ByByravikumarSep 20, 2025

सम्मान समारोह आयोजित कर सेवा निवृत शिक्षकों को किया गया सम्मानित।

Share News

Share News विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गुरु के सम्मान में स्वागत गान तथा नृत्य संगीत किया प्रस्तुत मेराल।…

ByByravikumarSep 7, 2025

दुर्गा पूजा को लेकर बैठक करते ग्रामीण

Share News

Share Newsदुर्गा पूजा को लेकर बैठक करते ग्रामीण हासनदाग दुर्गा पूजा कमिटी का अध्यक्ष बने विनय चौधरी। मेराल।…

ByByravikumarAug 24, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top