पानी का हल्का दबाव भी नही झेल पाया नहर पुल
मझिआंव:बरडीहा प्रखंड के लेभरी गांव में जंघबोरवा नदी पर पानी पास करने के लिए एक वर्ष पूर्व बना नहर पुल पिछले दिनों टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नहर निर्माण विभाग के संवेदक द्वारा नदी पर पुल निर्माण में तय मानक से कम मैटेरियल डालने एवं लापरवाही बरतने के कारण नहर पुल पानी का हल्का दबाव भी नही झेल पाया और क्षतिग्रस्त हो गया. इससे नहर निर्माण विभाग द्वारा बरडीहा प्रखंड में कराये गये निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है. बताया जाता है कि किसानों के खेत पटवन के लिए बने इस नहर पुल पर यदि वर्षा ऋतु के पहले भी पानी छोड़ा जाता तो इस घटिया निर्माण को पोल पहले ही खुल जाती और नहर पुल टूट जाता.
नहर पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण अब नहर के माध्यम से खेतों तक सिंचाई हेतु पानी नहीं पहुंच पाएगा.इससे किसानों का फसल प्रभावित होने की पूरी आशंका जताई जा रही है.किसानों ने नहर निर्माण विभाग द्वारा कराये गये निर्माण कार्य की जांच करने की मांग उपायुक्त गढ़वा से की है.