उमस भरी रात में बिजली ने छोड़ा साथ, भागोडीह ग्रिड में लगी आग से 10 सबस्टेशन ठप
मझिआंव (गढ़वा):
नगर पंचायत व प्रखंड क्षेत्र के लोग शुक्रवार रात बिजली के इंतजार में तड़पते रहे, लेकिन बिजली रानी ने जैसे कसम खा ली हो कि इस उमस भरी गर्मी में चैन नहीं लेने देगी। करीब चार घंटे से बिजली पूरी तरह गायब रही, जिससे लोगों का रात का सुकून छिन गया।
रात होते-होते जब घरों में अंधेरा छाने लगा और मोबाइल की रोशनी ही सहारा बनी, तभी जानकारी मिली कि भागोडीह ग्रिड में आग लग गई है, जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। विद्युत विभाग के जेई ने बताया कि आग लगने से करीब 10 सबस्टेशन की सप्लाई बाधित हो गई है, जिसके चलते मझिआंव समेत पूरे इलाके में अघोषित ब्लैकआउट की स्थिति बन गई।
स्थानीय लोग बिजली के इंतजार में बैठे रहे लेकिन गर्मी और उमस ने नींद उड़ा दी। पंखे की हवा तो दूर, मच्छरों से बचाव का भी कोई उपाय नहीं रहा।
विद्युत विभाग के अनुसार, शनिवार शाम तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है, लेकिन तब तक लोगों को गर्मी से निजात की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही।