जल जमाव से निजात दिलाने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीम को दिया आवेदन
मझिआंव (गढ़वा) नपं क्षेत्र के वार्ड नंबर चार स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप मुख्य सड़क से सटे मोहल्ले में पिछले 4 दिन पूर्व हुई बारिश की वजह से मोहल्ले में भारी जल जमाव चौथे दिन भी रहा। जो नगर पंचायत कार्यालय के लिए चुनौती बनी। जल जमाव से लगभग डेढ़ दर्जन घरों के चारों तरफ पानी लबालब अपने आगोश में ले रखा है। लोगों को घर से निकलना दुर्लभ हो गया है। स्कूली बच्चे को स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और तो और पास के मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए आने जाने में श्रद्धालुओं को गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है। जल जमाव से भारी दिक्कत हो रही है। छोटे-छोटे बच्चे जमे गहरे पानी में ट्यूब पर बैठकर मनोरंजन का साधन बनाकर तैरते नजर आ रहे हैं। जमे पानी के चारों तरफ छोटे-छोटे बच्चे ट्यूब पर सवार होकर भरपूर आनंद उठा रहे हैं। इसके बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी को शर्म नहीं लग रही है। बताते चले की जब तक मोहल्ले में जमे पानी की निकासी के लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल नहीं होता है तब तक बरसात के गंदे पानी से छोटे-छोटे बच्चों ने आनंद उठा रहे हैं। तो दूसरी तरफ गंदे पानी से संक्रमण बीमारी फैलने की आंशका जताई जा रही है। अगर समय रहते पानी की निकासी नहीं कराई गई तो और भयावाह स्थिति बन जाएगी। जो प्रशासन के लिए चुनौती होगी। आखिरकार पानी का निकासी का उपाय कैसे ढूंढा जाएगा जो समझ से परे हैं। इधर संतु सिंह, जितेंद्र सिंह, सुनील दुबे, सरिता देवी, रूपेश कमलापुरी, विनय विश्वकर्मा, मुरारी मालाकार, नागेंद्र साह ने बताया कि मोहल्ले के जमे पानी के संबंध में नगर पंचायत कार्यालय को सूचना देने के बाद भी पानी की निकासी के लिए कोई ठोस पहल नहीं किया जा सका। मोहल्ले वासियों द्वारा जिला उपायुक्त दिनेश कुमार यादव का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पानी की निकासी कराने के लिए मांग किया गया है।