एसडीएम ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश
मझिआंव (गढ़वा) जिला उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के निर्देश के आलोक में शनिवार को मझीआंव अंचल कार्यालय का एसडीएम संजय कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले प्रखंड क्षेत्र के अधौरा गांव निवासी मंसूर अहमद खां के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आलोक में हर एक बिंदु पर पुरी पारदर्शिता के साथ जांच किया। ज्ञात हो कि मंसूर अहमद खां के द्वारा सीओ पर आरोप लगाया गया था कि वित्तीय वर्ष 1971 का खतियान का नकल नहीं देने, एवं डांट फटकार करने जैसे आरोप लगाया गया था। इसी के आलोक में एसडीएम ने हर एक बिंदु की जांच की। जांचोपरांत एसडीएम ने शिकायतकर्ता मंसूर अहमद खां से भी पूछताछ की गई। पूछताछ के पश्चात एसडीएम ने असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि इसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय को समर्पित किया जाएगा। इधर सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि बरसो पुराना वर्ष 1971 का खतीयान का नकल मेरे कार्यालय में खोज पाना असंभव है। क्योंकि बहुत पुराना कई अभिलेख शीर्ण जीर्ण अवस्था में है। कोशिश किया जाएगा। इसी बात से नाराज होकर शिकायत कर्ता द्वारा सीओ पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके आलोक में एसडीएम ने जांच करने पहुंचे हुए थे।इसके पश्चात उन्होंने अंचल कार्यालय के विभिन्न पंजीयो का बारीकी से जांच किया। और समय सीमा के अंदर अंचल कार्यालय से संबंधित सभी अभिलेखों का निष्पादन करने का सख्त निर्देश उनके द्वारा दिया गया। और साथ ही अंचल कर्मियों को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि एक टीम भावना बनाकर पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यों का निष्पादन करने को कहा। और मौके पर ही वार्ड नंबर 4 के जल जमाव से प्रभावित सुनील दुबे, संतु दुबे, अमित तिवारी, चंदेश्वर राम, मनदीप मालाकार सहित कई लोगों ने एसडीएम से मुलाकात कर जल जमाव से निदान करवाने हेतु एक लिखित आवेदन दिया गया है। इसके बाद उन्होंने जल जमाव से प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि यह नगर पंचायत क्षेत्राधिकार का मामला है। ऐसे इसे मैं देखता हूं।