थाना दिवस पर 24 जमीनी विवादों का हुआ निपटारा, ट्रैफिक नियमों को लेकर भी किया गया जागरूक
बरडीहा (गढ़वा),
बरडीहा थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंचल अधिकारी राकेश कुमार सहाय मुखिया, अंचल एवं थाना के अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान अंचलाधिकारी राकेश कुमार सहाय थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने आए लोगों को बारी-बारी से समस्याओं को सुना। आयोजन के दौरान कुल 24 जमीनी विवादों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का समाधान स्थल पर ही कर दिया गया।
थाना दिवस के मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति भी जागरूक किया। लोगों से अपील की गई कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का गंभीरता से पालन करें ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
पुलिस एवं प्रशासन की इस संयुक्त पहल से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और इसे सराहनीय कदम बताया।