नगर पंचायत की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए मारुति नंदन सोनी ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
मझिआंव (गढ़वा):
नगर पंचायत क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर सक्रिय युवा समाजसेवी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद की भावी प्रत्याशी मारुति नंदन सोनी ने गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने नगर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए शीघ्र समाधान की मांग की।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से कचरा डंपिंग यार्ड की व्यवस्था, सभी वार्डों में नियमित कचरा उठाव, नालियों की मरम्मत व निर्माण, पक्की सड़क निर्माण, एवं मईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित महिलाओं को लाभ दिलवाने की मांग की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित किस्तों का शीघ्र भुगतान और नए लाभुकों को जोड़ने का भी आग्रह किया गया।
उन्होंने खजूरी जलाशय योजना को चालू करने, कोयल नदी के किनारे तटबंध निर्माण, स्वच्छ पेयजल के लिए चापाकल व जलमीनार लगाने, ‘हर घर नल जल’ योजना को धरातल पर उतारने और शहरी क्षेत्र के लिए अलग विद्युत फीडर की व्यवस्था कर निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की आवश्यकता बताई।
युवा समाजसेवी ने मझिआंव में इनडोर और आउटडोर खेल मैदान की व्यवस्था की मांग भी प्रमुखता से रखी। इस मौके पर उन्होंने उपायुक्त को माँ गढ़देवी की तस्वीर भेंट की और चुनरी उड़ाकर सम्मानित भी किया।