सिंगरौली पटना एक्सप्रेस ग्राम रेलवे स्टेशन पर ठहराव की जानकारी देते विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन व अन्य लोग
मेराल। मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन पर पटना सिंगरौली लिंक एक्सप्रेस एक्सप्रेस का ठहराव 2 अगस्त शनिवार से होगा। इसकी जानकारी देते हुए मेराल प्रखंड भाजपा के नेताओं ने बताया कि सांसद बी डी राम रात्रि 11:00 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। विदित हो कि कोरोना के समय से सिंगरौली पटना लिंक एक्सप्रेस का ठहराव मेराल में बंद था। सिंगरौली पटना लिंक एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करने के लिए भाजपा नेताओं तथा स्थानीय लोग सांसद बी डी राम से कई बार गुहार लगा चुके थे। स्थानीय लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए सांसद श्री राम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मेराल में लिंक एक्सप्रेस की ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की जिस पर उन्होंने सार्थक पहल करते हुए एक्सप्रेस की तरह की मंजूरी दे दी। एक्सप्रेस ठहराव की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है। भाजपा के नेताओं ने सांसद वीडियो राम के प्रति आभार व्यक्त किया है आभार व्यक्त करने वालों में विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुशवाहा मनोज कुमार जायसवाल जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चौबे धनंजय शर्मा रोहित कुमार संतोष डेविड रविंद्र प्रसाद कृष्णा प्रसाद कुशवाहा वीरेंद्र चौधरी धनंजय चौधरी रमाकांत गुप्ता आनंद चंद्रवंशी कंचन पांडे आदि शामिल है।