संवाददाता,रवि कुमार
मझिआंव।गढ़वा।
मझिआंव थाना क्षेत्र के बलीगढ़ गांव में रविवार को सिंचाई कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। रामा रजवार (57 वर्ष), पिता स्वर्गीय धनदेव रजवार, निवासी बलीगढ़, की मौत एलटी बिजली तार की चपेट में आने से हो गई।
बताया जाता है कि रामा रजवार खेत में सिंचाई के लिए इलेक्ट्रिक मोटर का तार जोड़ रहे थे। इस दौरान गलती से 440 वोल्ट के करंट प्रवाहित तार से उनका संपर्क हो गया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मझिआंव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के निर्देश पर शव का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट एवं डेड बॉडी चालान तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया। पुलिस ने मामले में अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है।