मंझिआंव, 22 अगस्त, 2025 – आर.के.पब्लिक स्कूल, उचरी, मझिआंव में आज एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पिछले सप्ताह आयोजित अंतर-सदनीय कराटे प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार वितरण समारोह विद्यालय की विशेष सुबह की सभा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंझिआंव की प्रखंड विकास अधिकारी (बी.डी.ओ) श्रीमती कनक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि श्रीमती कनक ने विद्यालय के प्राचार्य श्री के.आर. झा के साथ मिलकर अंतर-सदनीय कराटे प्रतियोगिता के 8 विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। यहां यह उल्लेखनीय है कि इन पुरस्कृत विधार्थी में अनुराज पांडेय -4 ‘ए’औरअदिति पांडेय -5 ‘बी’ झारखंड राज्य स्तर की कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता हैं।
प्रतियोगिता विद्यालय के चार सदनों – गंगा, यमुना ,कावेरी और ब्रह्मपुत्र के बीच आयोजित की गई थी।
छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती कनक ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक मूल्यों और उच्च अनुशासन के साथ-साथ ऐसे आयोजनों और पुरस्कार वितरण के माध्यम से छात्रों को प्रेरित करने का सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्राचार्य श्री के.आर. झा ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर समारोह में आने के लिए मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शांत, स्वच्छ और हरे-भरे वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अत्याधुनिक सुविधाएं और 21वीं सदी के कौशल प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) के दिशानिर्देशों के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन करता है, जिसमें छात्रों की सक्रिय भागीदारी और अभिभावकों के सहयोग की अपेक्षा की जाती है।
समारोह के अंत में, प्राचार्य श्री के.आर. झा ने मुख्य अतिथि श्रीमती कनक को पुष्प गुच्छ और शॉल प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रसिद्ध शिक्षाविद् और विद्यालय के निदेशक, श्री अलख नाथ पांडे ने प्रतियोगिता के आयोजन की पहल की सराहना की। उन्होंने इस प्रयास के लिए अपनी खुशी व्यक्त की और ऐसे मूल्यवान आयोजनों की निरंतर सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर सभी छात्र और शिक्षक उपस्थित थे।
पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सूची इस प्रकार हैं -अभिराज द्विवेदी -3 ‘ए’
अनुराज पांडेय -4 ‘ए’
अदिति पांडेय -5 ‘बी’
नवेद आलम – 3’ए’
हर्ष राज सोनी – 5’बी’
आयुष विश्वकर्मा – 4’बी’
रचित राज -4 ‘ए’
हर्ष कुमार-5’ए’