351 कन्याओं को सामूहिक विवाह धूमधाम से होगी संपन्न,गढ़वा रचेगा इतिहास।
गढ़वा: कन्या विवाह एवं विकास समिति के द्वारा 351 कन्याओं को सामूहिक विवाह धूमधाम से संपन्न कराने को लेकर संपूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सामूहिक विवाह संपन्न कराने को लेकर
विकास माली के द्वारा भिक्षाटन अभियान चलाया गया।
विकास माली ने गरीब बेटियों को सामूहिक विवाह संपन्न कराने को लेकर
पिछले कई महीनो से रजिस्ट्रेशन कर रहे थे। बताते चले की कन्या विवाह एवं विकास समिति के द्वारा 251 कन्याओं को सामूहिक विवाह संपन्न करने को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
परंतु रजिस्ट्रेशन के दौरान 251 कन्याओं से भी अधिक फार्म जमा हुआ। भाई कन्या विवाह समिति के सचिव विकास बाली ने कहा कि पहले 251 का ही लक्ष्य था लेकिन लगातार रजिस्ट्रेशन होते रहा 351 रजिस्ट्रेशन हुए मैंने इसके लिए मना नहीं किया। 351 कन्याओं को धूमधाम से शादी संपन्न कराया जाएगा।
वहीं विकास माली ने कहा कि 19 फरवरी को सामूहिक विवाह संपन्न कराने को लेकर पूरी तरीका से
मंडप,निकाह रूम,आदि सज धज कर तैयार है। वही विकास माली ने जिला वासियों को भव्य 351 कन्याओं को सामूहिक विवाह में आमंत्रित भी किया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग आए और सामूहिक विवाह को सफल बनाएं अपना भी सहयोग दें और इस भव्य कार्यक्रम का साक्षी बने।