529वा हनुमान चालीसा एवं
दिव्य श्री सुंदरकांड का आयोजन
मझिआंव।गढ़वा।
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत
खरसोता पंचायत के दिव्य धारा धाम
बूढ़ीखाड अवस्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रांगण में 18 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को समय संध्या 5:45 बजे से हनुमान चालीसा एवं दिव्य 529वा अखंड साप्ताहिक मंगलवारिय संगीतमय प्रस्तुति श्री सुंदरकांड का आयोजन किया जाना है। भव्य एवम दिव्य हनुमान चालीसा श्री सुंदरकांड का आयोजन
बूढ़ीखाड मंदिर विकास समिति के कर कमल द्वारा आयोजन कराया जा रहा है। विकास समिति के द्वारा अपील किया गया है कि आप सभी इस पुनीत कार्य में भाग लेकर अपने जीवन को कृतार्थ करें तथा ससमय पहुंचकर इस दिव्य कार्यक्रम में अपने आप को अनुग्रहित करें।