मझिआंव।गढ़वा।
नगर पंचायत स्थित सुप्रसिद्ध जेपी यादव लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल में दसवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह मुख्य अतिथि नरेश प्रसाद सिंह विशिष्ट अतिथि आरके पब्लिक स्कूल के निर्देशक अलखनाथ पांडे, सीओ प्रमोद कुमार, नप मझिआंव के निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी, जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह,कांडी प्रमुख नारायण यादव, जेपी यादव लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कुमारी गीता, बरडीहा उप प्रमुख
सिकेंद्र पासवान, आरजेडी अनुमंडलीय अध्यक्ष नवल किशोर यादव, सांसद प्रतिनिधि सतीश यादव, शोभा जयसवाल, प्रेमानंद त्रिपाठी, अच्युतानंद त्रिपाठी, लक्ष्मण सिंह, सच्चिदानंद सिंह,सेख अमरुद्दीन युवा समाजसेवी मारुतनंदन सोनी, , जेपी यादव लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल के निर्देशक विजय कुमार यादव,राजेंद्र पासवान के कर कमल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वही सभी मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
वही जेपी यादव लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल के निर्देश विजय कुमार यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ संस्कृति कार्यक्रम भी जीवन का एक हिस्सा है।
वही विजय कुमार यादव ने कहा कि
सांस्कृतिक कार्यक्रम से तात्पर्य संगठित गतिविधियों से है, जो
प्रतिभागियों की विभिन्न संस्कृतियों, परंपराओं और विरासत की समझ को बढ़ाने पर केंद्रित होती हैं, जिसका उद्देश्य व्यक्तियों के बीच अंतर-सांस्कृतिक जागरूकता और प्रशंसा को बढ़ावा देना होता है। बताते चले की इस स्थापना दिवस समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक भक्ति देश भक्ति नृत्य संगीत प्रस्तुत किया।
छोटे-छोटे बच्चों के सुंदर प्रस्तुति पर उपस्थित अभिभावकों ने कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया तो वही बच्चों को हौसला अफजाई करने के लिए बीच-बीच में मीठी-मीठी तालियां बजाते रहे। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो अभिभावक एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।