• Home
  • Local News
  • अनुमण्डलाधिकारी संजय पांडेय की पहल पर सुंदर काण्ड का आयोजन
Image

अनुमण्डलाधिकारी संजय पांडेय की पहल पर सुंदर काण्ड का आयोजन

Share News

मझिआंव: अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय के प्रस्ताव पर राधाकृष्ण मंदिर के महंत बाल ब्रह्मचारी साधु श्री श्री 1008 श्री बाबा केशव नारायण दास के नेतृत्व में मझिआंव के बुढ़ीखांड़ पहाड़ी पर अवस्थित हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार को देर शाम मानस मंडली की जिला टीम द्वारा 529वां श्रीरामचरितमानस पर आधारित सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया.इस दौरान एसडीओ द्वारा भगवान राम और उनके परम भक्त हनुमान जी का पूजा अर्चना किया गया. इसके पश्चात मानस मंडली संरक्षक द्वारीका पांडेय एवं एसडीएम संजय पाण्डेय के नेतृत्व में मानस व्यास अरुण दुबे एवं सहायक व्यास बृजेश पांडे, अशोक पटवा, अमरेंद्र मिश्रा, आत्मा पांडे के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ की प्रस्तुति की गई.इस दौरान सुंदरकांड के पाठ कर रहे विद्वानों द्वारा लंका में डंका बजाई दियो रे……… सहित एक से बढ़कर एक संगीतमय भजन की प्रस्तुति दी गई.और साथ ही संगीतमय सुंदरकांड के बाद पूरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई .इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रसाद एवं महाप्रसाद भी वितरण किया गया.जहां पर श्रद्धालुओं ने महा प्रसाद ग्रहण किया. बताते चलें कि श्री रामचरितमानस सुंदरकांड पाठ के मानस मंडली में हारमोनियम पर मार्कंडेय तिवारी, नाल वादक सीएस दुबे, रघुपति सिंह, मनोज दुबे, अरविंद तिवारी, अशोक विश्वकर्मा, अजय सिंह, विजय पांडे, गोपाल सोनी, उदय गुप्ता, शेखर श्रीवास्तव, संजीव पांडे, मुकेश पांडे, छोटन सोनी, सच्चिदानंद पांडे, अलख पाठक, रमन केसरी, राकेश तिवारी, जितेंद्र यादव, रविंद्र प्रसाद, गंगा कश्यप, आनंद केसरी, अजय सिंह, द्वारिका प्रसाद के द्वारा सुंदर काण्ड की प्रस्तुति की गई. इस दौरान पूरा वातावरण भी भक्ति मय हो गया.
इस अवसर पर सभी मानस मंडली के व्यासों एवं प्रशासनिक मुख्य अतिथियों को मंदिर के पुजारी बाबा केशव नारायण दास द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
इस संदर्भ में सदर एसडीएम संजय कुमार पांडे ने कहा कि एक बार मैं इस स्थान पर आया तो मुझे बहुत अच्छा लगा.और मैं सोचा कि यहां मानस मंडली द्वारा सुंदर काण्ड हो और इस बात को मैं बाबा केशव नारायण दास के बीच रखा.और बाबा की देखभाल में जो कार्यक्रम हुआ वो बहुत ही अच्छा रहा. कार्यक्रम के दौरान एसडीओ के द्वारा मानस मंडली को अंग वस्त्र एवं अन्य उपहार से सम्मानित कर विदाई की गई. मौके पर बीडीओ श्रीमती कनक, सीओ प्रमोद कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी,खरसोता पंचायत की मुखिया रीता देवी, हनुमान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता,बीडीसी प्रतिनिधि अशोक यादव,एस आई चंदन प्रधान, एएसआई आलोक कुमार, पंचायत सचिव प्रशांत मिश्रा, रोजगार सेवक प्रेम राम, समाजसेवी मारुत नंदन सोनी, विजय राम, अशोक कमलापुरी, अखिलेश विश्वकर्मा, सुरेंद्र चौधरी सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

Releated Posts

दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भीषण टक्कर में चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल

Share News

Share News मझिआंव (गढ़वा) थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनपुरवा पंचायत के गोगया गांव के समीप की सुबह एक सड़क…

ByByravikumarOct 5, 2025

मझिआंव में दुर्गा पूजा के अवसर पर रामलीला का भव्य शुभारंभ सुमित्रा देवी

Share News

Share Newsमझिआंव में दुर्गा पूजा और रामलीला का भव्य शुभारंभ मझिआंव (गढ़वा)। मझिआंव थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा…

ByByravikumarSep 30, 2025

निश्चय मित्र दिवस पर सम्मान समारोह, मरीजों को फूड बास्केट वितरित

Share News

Share Newsसंवाददाता,रवि कुमार मझिआंव।गढ़वा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझिआंव में निश्चय मित्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को “निश्चय…

ByByravikumarSep 9, 2025

छोटे राजा के 59वां जन्मदिन, पर शिक्षा एवं स्वछता में सुधार का महिलाओ ने लिया संकल्प

Share News

Share News रमना:-क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा के 59वे जन्मदिन के अवसर पर सिलीदाग पंचायत…

ByByravikumarSep 7, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top