कई वर्षों से फरार चल रहा नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर चिनीयां पुलिस ने भेजा जेल
चिनियां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए काफी दिनों से फरार चल रहे लाल वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए चिनीयां थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि चिनिया थाना से स्थाई लाल वारंटी जीआर नंबर 341/13 के वारंटी शिवकुमार कोरवा उर्फ़ शनिचर कोरवा पिता टुन्नू कोरवा थाना क्षेत्र के परशुखाड गांव निवासी पर गढ़वा माननीय न्यायालय से वारंट निर्गत था पुलिस को इस अभियुक्त की काफी दिनों से तलाश थी लेकिन अभियुक्त पुलिस को चुनौती देते हुए फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त शिवकुमार उर्फ शनिचर कोरवा को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय गढ़वा न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है । साथ ही थाना प्रभारी ने कहां की थाना क्षेत्र में जितने भी लोगों के ऊपर गढ़वा माननीय न्यायालय से वारंट निर्गत है । वह समय रहते माननीय न्यायालय में आत्म समर्पण करे नहीं तो उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।