प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 151 कलश के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा
भगवान शिव का प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्राभिषेक 26 फरवरी को
मझिआंव।गढ़वा।
नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 4 ग्राम गाहिडी में नवनिर्मित शिव मंदिर में 26 फरवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा व रुद्राभिषेक को लेकर 151 कलश के साथ निकाली गई शोभायात्रा।
शोभायात्रा का नेतृत्व लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत श्रीश्री 1008 श्री भास्कर दास उर्फ भरत कुशवाहा, राधा कृष्ण मंदिर के महंत बाबा केशव नारायण दास ने किया।
शोभायात्रा 151 कलश के साथ गहीडी शिव मंदिर परिसर से सैकड़ो श्रद्धालुओं निकालकर बैंड बाजे गाजे के साथ गढ़होटा, बूढ़ीखांड होते हुए हनुमान मंदिर के समीप
कोयल नदी संगम घाट पर पहुंचे। जहां पर विद्वान पंडित दामोदर पाठक के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण किया। तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने अपने-अपने पवित्र कलश में जल भरा।
इसके उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने भोले बाबा की जय, हर हर महादेव, जय श्री राम,जैसे अनेक नारो से जय घोष करते हुए
शिव मंदिर परिसर पहुंचे।
जहां पर विद्वान पंडितों के द्वारा
सभ्यता संस्कृति और शास्त्र के अनुसार वैदिक मंत्र उच्चारण करते हुए कलश स्थापना कराया गया। बताते चले की शिव मंदिर कमेटी के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को बताया गया कि शोभा यात्रा के उपरांत रात्रि 8:00 बजे से श्रीहरि कीर्तन, गीत,संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
वही कमेटी के द्वारा बताया गया कि 26 फरवरी दिन बुधवार को
नवनिर्मित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव का प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्राभिषेक किया जाएगा।भव्य कलश यात्रा का समापन्न शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भव्य कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु
सेवानिवृत शिक्षिका सह नप अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी सत्या दुबे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, युवा समाजसेवी सह
नप अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी
मारुतनंदन सोनी, वार्ड नंबर 4 के पूर्व वार्ड पार्षद बीना देवी, राम प्रकाश शाह, लक्ष्मी मेहता, सच्चिदानंद मेहता,हरिराम मेहता, वार्ड पार्षदपति दुर्गेश मेहता, राजाराम मेहता, मुरली मेहता, कलिंदा देवी,मुनि देवी,छोटन मेहता, गौतम मेहता,सुमंत मेहता, तथा सैकड़ो लोग शामिल थे।