फो। अवैध चिमनी ईट भट्टा को ध्वस्त कराते जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव
मेराल। थाना क्षेत्र के हारण दुबे पहाड़ी के पास अवैध रूप से चलाए जा रहे लोहा चदरा चिमनी भट्टा को जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव द्वारा गुरुवार को ध्वस्त कर दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि उक्त मामले में जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव द्वारा अवैध रूप से चलाए जा रहे लोहा चदरा द्वारा चिमनी भट्ठा के मालिक रोहित प्रताप शाही उर्फ गोल्डन के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई है। रोहित प्रताप शाही केतार प्रखंड के कधवन गांव के रहने वाले हैं। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किए संचालन करना झारखंड लघु खनिज समानुदान और नियमावली 2004 यथा संशोधित नियम4,30एवं 54के तहत दंडनीय अपराध है। उक्त मामले में जेएमएमसीआर के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। विदित हो कि गुरुवार को जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव सी ओ यशवंत नायक, ए एस आई ललिता कुमारी व पुलिस बल की उपस्थिति में चिमनी भट्ठा को ध्वस्त कर दिया गया।