रामनवमी जुलूस के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
मझिआंव।गढ़वा जिला के मझिआंव प्रखंड के मुख्य बाजारों में रामनवमी पर्व के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य रामनवमी के जुलूस को शांतिपूर्वक तरीके से निकालने और समापन सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है। बताते चले की मझिआंव के मुख्य बाजार में सीओ प्रमोद कुमार एवम थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
वहीं सीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रखंड में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि जुलूस के दौरान कोई समस्या उत्पन्न न हो। इस दौरान स्थानीय नागरिकों से भी सहयोग की अपील की गई।
सुरक्षा बलों का यह फ्लैग मार्च मझिआंव के मुख्य बाजारों से होते हुए महत्वपूर्ण मार्गों पर गया। प्रशासन का कहना है कि रामनवमी के जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है।