मझिआंव। प्रखंड क्षेत्र के करुई गांव स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ सोमवार को पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह कलश यात्रा और पालकी भ्रमण से हुई।
कलश यात्रा कशया नदी से पवित्र जल भरकर मंदिर तक पैदल यात्रा के रूप में निकाली गई, जो करुई समेत आसपास के कई गांवों से होकर गुजरी। जयकारों से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा के समापन पर मंदिर में कलश स्थापना की गई। इसके बाद पूजा-अनुष्ठान का आयोजन हुआ, जिसमें आचार्य आशीष वैद्य ने वैदिक रीति से अनुष्ठान सम्पन्न कराया। इस दौरान मुख्य यजमान के रूप में राज बिहारी सिंह और रामा शंकर सिंह ने पूजा संपन्न कराई। दिन में 2 बजे से लेकर देर रात तक मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। रात्रि 8 बजे से मंदिर परिसर में कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत और अखंड कीर्तन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। भक्तों ने पूरी रात मां कामाख्या की भक्ति में लीन रहकर कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। रंग-बिरंगी सजावट, फूलों की माला और दीपों से मंदिर की शोभा देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम में पंचायत मुखिया इंदू सिंह, श्याम किशोर सिंह, कृपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, उदय प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, अश्विनी सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, धर्मपाल सिंह, आलोक सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अमित सिंह, संजय कुमार सिंह सहित दर्जनों स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा। आयोजन पूरी तरह से शांतिपूर्ण और श्रद्धा के वातावरण में सम्पन्न हुआ।