तालाब में डूबने से युवक की मौत, गांव में छाया मातम
मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ऊंचरी निवासी उदय राम के 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार राम की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आकाश को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।वहीं स्थानीय प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की बात कहीं।