रिपोर्टर, रवि कुमार
मझिआंव (गढ़वा)।
प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरवा पंचायत अंतर्गत झपही टोला की सड़क बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी है। कच्ची सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिससे इस रास्ते से गुजरना लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बन गया है। खासकर बरसात के मौसम में यह रास्ता कीचड़ और पानी से लथपथ हो जाता है, जिससे पैदल चलना भी दूभर हो गया है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि वर्षों से यह सड़क इसी हालत में है। बीमार व्यक्ति, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे इस सड़क से बेहद कठिनाई के साथ गुजरते हैं। खासकर आपात स्थिति में मरीजों को अस्पताल ले जाना एक बड़ी चुनौती बन जाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से कई जनप्रतिनिधियों का भी रोजाना आना-जाना होता है, लेकिन आज तक किसी ने इसकी मरम्मती या पक्कीकरण की सुध नहीं ली। लोगों में इस बात को लेकर गहरा आक्रोश है कि जनता की बुनियादी समस्याएं जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकता में शामिल नहीं हैं।
समाजसेवी अब्दुल रजाक ने इस जर्जर सड़क की स्थिति पर चिंता जताते हुए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अविलंब सड़क निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।