भवनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत कैलान पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुरही कैलान में 15वें वित्त आयोग योजना के तहत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के लिए सांस्कृतिक मंच का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। यह मंच भवनाथपुर की जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा द्वारा अपने मद से स्वीकृत कर लाभुक समिति को निर्माण हेतु सौंपा गया था।लाभुक समिति द्वारा मंच का मुख्य निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। गुरुवार को निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने पाया कि मंच पर सीढ़ी लगाना एवं सजावट से संबंधित कुछ आवश्यक कार्य अभी शेष हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त से पहले मंच का संपूर्ण कार्य हर हाल में पूर्ण किया जाए, ताकि स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में बच्चों और ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि इस मंच के निर्माण से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने के लिए एक सशक्त मंच मिलेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों को नया जीवन मिलेगा, जिससे सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारा भी बढ़ेगा।