श्री बंशीधर नगर:–
श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी के नेतृत्व में कुंबा ग्राम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समूह द्वारा ग्रामीणों के बीच 101 पौधों का वितरण किया गया तथा घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
शाखा के उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह अपने बहुउद्देशीय सेवा कार्यक्रमों के तहत निरंतर जनकल्याणकारी कार्यों में संलग्न है। उन्हीं प्रयासों के अंतर्गत कुंभ ग्राम में पौध वितरण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया।
श्री देव ने आगे बताया कि समूह समय-समय पर मानव सेवा के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता आया है, जैसे कि मेडिकल कैंप, कंबल वितरण, महिलाओं के लिए साड़ी वितरण आदि।
इस अवसर पर संजीव कुमार सिंह, नागेंद्र राम, राजेंद्र प्रसाद, दुर्गेश कुमार सिंह, आनंद जायसवाल, श्रीकांत सिंह, नवनीत कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
